25.1.09

गणतंत्र दिवस

आज २६/०१ गणतंत्र दिवस की आपको बधाई हो
आज मैंने रोड पर बच्चों की परेड देखी अच्छा लगा उनके साथ उनके टीचर भी थे धोती, कुरता व सादरी पहने हुए ।
आज के ज़माने में भी जब की आज का स्टुडेंट २६ जनवरी को महज एक अवकाश मानता है ,इंग्लिश स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाला स्टुडेंट आज २६ जनवरी के दिन घर में बैठ कर पिज्जा बर्गर खाताहै बाजार से लाकर कोई नई पिक्चर की डी.व्.डी देखना पसंद करता है ,उस ज़माने में यह परेड अच्छी लगी कम से कम इन बच्चों में देश के प्रति कुछ भावना तो जाग्रत होती है ।
२६के साथ २६/११ को भूलना नही क्योकि वो हादसा हमारे गणतंत्र के ऊपर एक अर्धविराम है ।
मैंने अपने ब्लॉग "ओबामा के नाम खुला ख़त " में लिखा था शायद वो ओबामा को पता चल गया वो वैसा ही कर रहे हैं ओबमाजी आपको सफलता मिलेगी क्योंकि आप सही रास्ता पाकर सही रास्ते में पहुचेंगे ।