27.2.11

रास्ट्रीय स्वस्थ्य बीमा योजना में घोटाला

सेवा में,
मैडम
मैं आपका ध्यान इधर उत्तेर प्रदेश में चल रहे महान भर्ष्टाचार की और दिलाना चाहता हूँ जो यंहा पर र।स।बी।य।योजना चला रहे करान्धारों के तुकलगी आदेशों के फलस्वरूप खूब फल फूल रही है ।र॥स।बी।य।योजना के अंतर्गत एम्पनेल्मेंट होने के लिए हॉस्पिटल के लिए केंद्रीय सरकार ने तय शुदा मानक बने लेकिन यंहा उत्तेर प्रदेश सरकार के होनहार अफसरों ने एम्पनेल्मेंट का अधिकार लोकल लेवल पर स्वस्ध्य निगरानी समिति को दे दिया है अब जम कर लूट हो रही है पहेले हॉस्पिटल स्वस्ध्य निगरानी समिति को संतुष्ट करना होगा जिसमे हर लेवेल पर पैसा चल रहा है और एम्पनेल्मेंट समय पर नहीं होंपा रहा है स्वस्ध्य निगरानी समिति में डी।डी.ओ,c डी.ओ.,c म.ओ.,डी.स.ओ.,डी.इ.ओ.और अध्यच जिलाधिकारी होते हैं अब आप खुद ही समझ सकती हैं की समिति की बैठक कब होगी इसका पता तो शायद ही किसी को हो.समिति के अनुमोदन के बाद पत्र शाशन जायेगा वहां से बीमा कंपनी जायेगा उपरांत टी.प.ये.का आदमी आएगा म.ओ.यु.शाइन करा के हॉस्पिटल का कार्ड बनने के लिए भेजा जायेगा.तकरीब तीस से चालीस दिनों में कार्ड बन कर आएगा कार्ड रेअदेर लग कर हॉस्पिटल इलाज शुरू कर पाएंगे .जबकि स्टेट गवर्मेंट ने जो टेंडर बीमा कंपनी के साथ किया है उस टेंडर के हिसाब से ये साफ़ साफ़ लिखा है एम्पनेल्मेंट privet होस्पितालों के बीमा कपानी खुद ही करेगी बल्कि उसको तो टेंडर दोकुमेंट के साथ एम्पनेल हॉस्पिटल की सूचि भी जमा करनी होगी.अब मैडम आपसे प्रार्धना है की हॉस्पिटल एम्पनेल्मेत की प्रक्रिया के बारे में उचित guideline अविलम्ब प्रेस वार्ता कर के जारी करने की कृपा करे जिस से scheme के stake होल्डर में से एक हॉस्पिटल सही तरीके से काम कर सकें.आपकी सहूलियत के लिए में साथ में टेंडर का कुछ भहाग भेज रहा हूँ आदर डॉक्टर मोहोपत्र