27.6.07

Hindustan ke log mahan

हिंदुस्तान के लोग महान
महान लोगो का यह देश
देश हमारा हिंदुस्तान
हर ५ साल बाद या फिर पहले
निवासी यंहा के मारते उँची तान
हर वक्त यंहा चुनाव होते
गली गली मे नेता होते
बखारते अपनी अपनी शान
हिंदुस्तान के लोग महान
वेदेशी मूल का हो
या फिर देसी बकरा हो
मारोरना है उसको
जनता के कान
हिंदुस्तान के लोग महान
इस देश कि है विडम्बना
प्रधान मंत्री नही है आज अपना
वो तो है एक अपमान
हिंदुस्तान के लोग महान
फिर इतिहास द्होरा रहा है
आज अपने देश मे रास्त्रपति चुना जा रहा है
हो रास्त्रपति इस देश का
नही हो एक औरत विसेश का
बरकरार रहे इस देश कि शान
मेरा हिंदुस्तान
देश के लोग महान

16.6.07

DUVIDHA

दिन बीता साल हुआ
फिर भी लगता है
समय वंही का वंही अटका हुआ
समय हर काम का होता है
हर समय काम ही होता है
वो नही होता -जो सोचा होता है
जो सोचा होता है
क्या वो काम नही होता
नही उस काम का समय नही होता
समय जालिम होता है
भागता रहता है
बेचारा इन्सान पीछे चलता रहता है
समय आगे निकल जाता है
इन्सान पीछे रह जाता है
पर
जाते जाते समय ये बोध करा के जाता है
समय के साथ चलो
समय तुम्महारा भी आएगा

14.6.07

कुछ कहने दो

आज फिर दिल कुछ कह रहा है 

फिर से वक़्त के सितम सह रहा है

 जिन्दगी हो गई बेजार

 फिर भी हर पल जीं रहा है

 पाबन्द न हो पाया वक़्त के साथ

 फिर भी हर पल इम्तहान ले रहा है

 प्यार से जीना चाहा था

 फिर भी गम के घूँट पी रहा है 

हासिल हुआ नही अब तक कुछ भी 

फिर भी हर पल ,पल -पल कुछ ना कुछ खो रहा है

 जुनून है,हौसला है,मस्ती है,खुमारी है,बेकरारी है

 फिर भी न जाने क्यों ये मन भटक रहा है -----------------------------------